SARKARI POSTS

www.sarkariposts.in

नमस्कार दोस्तों ! आज हम अपने इस आर्टिकल में SSC CGL के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं ! आशा करते हैं हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद SSC CGL के बारे में आपके जो भी Doubts हैं दूर हो जायेगे ! हम अपने इस आर्टिकल में SSC CGL के बारे में विस्तृत जानकरी देने का प्रयास करेंगे ! तो आइये शुरू करते हैं 1. SSC CGL क्या है ? Staff Selection Commission (SSC), Combined Graduate Level (CGL) का पेपर Conduct करवाती है ! SSC CGL एक ग्रुप बी’ & सी’ लेवल का Exam है ! यह एक Graduate Passed Candidate के लिए सरकारी नौकरी में कार्यरत होने के लिए कराये जाने वाला Exam है ! इस Exam को SSC हर साल Conduct करवाती है! जिसमे हर साल लाखों स्टूडेंट्स आवेदन करते है! CGL एक प्रतिष्ठ सरकारी पद पर कार्यरत होने के लिए लिया जाने वाला Exam है ! SSC CGL की परीक्षा उत्तीर्ण करके आप आयकर, उत्पाद शुल्क, सीबीआई, डाक, नारकोटिक्स, NAI इत्यादि जैसे विभिन्न केंद्रीय सरकार के विभागों में इंस्पेक्टर (Inspector), परीक्षक (Examiner) अथवा सहायक (Assistant) बन सकते हैं। एक प्रतिष्ठ पद को ग्रहण करके देश सेवा में भागीदार बनता है ! 2. क्या है न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ? किसी भी पद के लिए कराये जाने वाले प्रत्येक Exam में अभ्यार्थी के लिए एक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है ! जो अभ्यार्थी उस न्यूनतम को रखता है वही उस Exam के लिए आवेदन कर सकता है ! इसी प्रकार SSC CGL में आवेदन करने के लिए भी एक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गयी है तो आइये जानते है की SSC CGL Exam में सम्मिलित होने के लिए क्या – 2 न्यूनतम न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता है – वह अभ्यार्थी जो किसी भी विषय से स्नातक पास है वह अभ्यार्थी SSC CGL Exam के लिए आवेदन कर सकता है ! 3. क्या है आयु सीमा ? SSC CGL Exam के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है ! SSC CGL Exam में अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गयी है ! 4. किस – 2 पद के लिए SSC CGL की परीक्षा होती है ? SSC CGL Exam उत्तीर्ण करने के बाद आप निम्नलिखित Post के लिए Select हो सकते हैं Assistant Audit Officer (AAO) Inspector (Examiner) Assistant in MEA Central Excise Inspector Preventive Officer Inspector Assistant Enforcement Officer (AEO) Assistant (CVC) Assistant (AFHQ) Assistant (Ministry of Railway) Assistant (IB) Assistant Section Officer (ASO) Sub Inspectors (CBI) Assistant (Other Ministries) Inspector (Narcotics) Inspector of Posts/ Postal Inspector Assistant (Other Ministries) Sub Inspector (NIA) Junior Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigator Income Tax Inspector (ITI) Divisional Accountant Auditor (CAG) Auditor (CGDA) Auditor (CGA) Accountant/ Junior Accountant (C&AG) Accountant/ Junior Accountant (CGA) Tax Assistant (CBIC) Tax Assistant (CBDT) Senior Secretariat Assistant Sub Inspector (Narcotics) Compiler (Registrar General of India) 5 . क्या होता है SSC CGL Exam पैटर्न  ? यह परीक्षा 4 चरणों में संपन्न होती है Tier 1 Tier 2 Tier 3 Tier 4 Tier 1 – यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होती है ! इस चरण में कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं ! जिनके लिए 200 अंक निर्धारित किये गए हैं! जिसमे प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित लिए हैं तथा इन 100 प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है ! अगर आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं तो आपका 0.5 अंक काट लिया जाता है ! इस चरण में Exam को 4 मुख्य विषयों बांटा गया है जो निम्न प्रकार से है – GENERAL AWARENESS GENERAL REASONING QUANTATIVE ABILITY ENGLISH SSC CGL Exam के टियर 1 में प्रत्येक विषय से 25 – 25 प्रश्न पूछे जाते हैं जिनके लिए कुल 50 अंक निर्धारित किये गए हैं SSC CGL Exam के Tier 1 के लिए कुल 200 अंक निर्धारित किये गए हैं ! Tier 2 – अभ्यार्थी के द्वारा Tier 1 की परीक्षा में पास होने के बाद ही वह Tier 2 के योग्य होता है। यह परीक्षा भी ऑनलाइन मोड में होती है ! यहाँ भी वैकल्पिक टाइप के प्रश्न पूछे जातें हैं ! SSC CGL TIER 2 में भी 4 पेपर से प्रश्न पूछे जातें हैं ! 1. Quantitative Ability – इस पेपर के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा जिसके 200 अंक रखें गए है! यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर गलत देता है तो उसका अंक भी कटा जाता है ! 2. English Language & Comprehension- इस पेपर के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है जिसमे कुल 200 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा जिसके 200 अंक रखें गए है! यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर गलत देता है तो उसका अंक भी कटा जाता है ! 3. Statistics- इस पेपर के लिए भी 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा जिसके 200 अंक रखें गए है! यदि अभ्यर्थी किसी प्रश्न का उत्तर गलत देता है तो उसका अंक भी कटा जाता है ! 4. General Studies- इस पेपर के लिए भी 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है जिसमे कुल 100 प्रश्न पूछे जाते हैं! यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि SSC CGL Exam में Tier 1 तथाTier 2 की परीक्षा सभी के लिए अनिवार्य है जबकि Tier 3 और Tier 4की परीक्षा कुछ विशेष पदों के लिए ही होती है! अगर आप उन पदों के लिए आवेदन करते हैं तो आपको Tier 3 और Tier 4 की परीक्षा में सम्मिलित होना पड़ेगा ! आइये अब जान ने की कोशिश करते हैं की SSC CGL Exam Tier 3और Tier 4 परीक्षा किस तरह की होती है Tier 3- यह परीक्षा पेन और पेपर मतलब वर्णात्मक शैली की होती है जिसमे आपको उत्तर को लिखना होता है ! यह पेपर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होती है इस पेपर में SSC आपकी Writing Skill को देखता है की आप प्रकार से SSC द्वारा पूछे गए प्रश्नो का उत्तर लिखते है और उसी प्रकार से आपका मूल्यांकन किया जाता है इस पेपर के लिए 100 अंक निर्धारित किये गए है तथा 1 घंटे का समय दिया! Tier 4- यह पेपर आपकी कंप्यूटर स्किल को देखने के लिए लिया जाता है !इसमें भी SSC 2 पेपर लेती है ! 1. – DATA ENTRY SKILL TEST (DEST)  2.- COMPUTER PROFICIENCY 6.कैसे करें ऑनलाइन आवेदन – आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं Sarkariposts.in 7.SSC CGL में सैलरी कितनी मिलती है ? यह एक विभिन्न पदों के लिए कराई जाने परीक्षा है इसलिए इसमें महीने की सैलरी भी पद के अनुसार होती है ! इसमें न्यूनतम सैलरी ₹ 18000 से ₹ 250000 तक होती है ! दोस्तों हमने अपने इस आर्टिकल में SSC CGL से सम्बंधित पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है अगर आपको हमारा यह प्रयाश पसंद आया है तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करें ! धन्यवाद् !

© COPYRIGHT 2022-23 at WWW.SARKARIPOSTS.IN

For Advertising at this Website Contact us

Contactsarkariposts@gmail.com

Disclaimer

Here you can find latest infomation about goverment jobs sarkari result fresh jobs in diffrent sectors in India. We update latest notification on our website.For getting latest job alert about all sarkari naukri sarkari result fresher jobs stay tunned with us.
The informations published on this website is only for the forthwith information to the candidate this information does not to be a consititute to be a legal document. All the efforts have been made to make information update on this website has authentic as much possible.
If any information on this website is found to be incorrect that we are not responssible for it becuase all informations are taken from official website

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *